सेक्टर 11 मालवीय नगर में राम जन्मभूमि के शिलान्यास पर अमृत ग्रुप ने ढोल नगाड़ों के साथ मनाया उत्सव, उपस्थित जनसमूह ने दिए जलाकर उत्साहवर्धन किया

864

जयपुर 5 अगस्त 2020।(निक धार्मिक) आज रामजन्म भूमि पूजन के उपलक्ष्य में मालवीय नगर सेक्टर 11 में अमृत ग्रुप की ओर से बड़े हर्षोल्लास के साथ दिए जलाकर व ढोल नगाड़े के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूजन किया।

समाज सेवी राजन सरदार ने बताया कि पूरे सेक्टर 11 मे इस अवसर को बड़ी धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित गीता देवी, यशवंत सिंह,जितेंद्र सिंह, जानवी सरदार, महक(छाया), मलिंगा,शनाया, दिलीप लालवानी व समस्त कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।