पर्यावरण संरक्षण मोर्चा द्वारा 27 जुलाई को राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस मनाया जाएगा,, आज अल्बर्ट हाल में हुआ पौधा वितरण,,

1453

जयपुर 24 जुलाई 2020।(निक सामाजिक) पर्यावरण संरक्षण मोर्चा की ओर से कार्यक्रम प्रभारी नुपुर गुप्ता व रूचि चौहान ने न्यून्डिया खबर को बताया कि सावन माह के आखिरी सोमवार *राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस* के रूप में आयोजित किया जाना तय किया गया है।
इस वर्ष *27 जुलाई 2020* को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक पौधारोपण एवं वृक्षों की सार संभाल है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मोर्चा द्वारा नि:शुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है, इससे अधिक से अधिक पौधारोपण हो और कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध हो, इसी क्रम में *24 जुलाई 2020 को 12:00 बजे दोपहर अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग* से नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

नुपुर गुप्ता व रूचि चौहान अनुसार कार्यक्रम में सामाजिक संगठन अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं और आमजन को पौधा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 12:00 बजे रामनिवास बाग अल्बर्ट हॉल आने का सभी का आह्वान किया और पौधे बांटे ।
इस मुहिम से राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस आने वाले वर्षों में हिंदुस्तान को गौरवान्वित करेगा।