जयपुर 23 जुलाई 2020 (निक क्राइम) जयपुर ग्रामीण अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन हाईवे क्लीन अभियान चलाया हुआ है । जिसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली राजकुमार कस्बा के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मनोहरपुर द्वारा गठित टीम के सहयोग से आज मय जाब्ता ने मुखबिर से इतना मिलने के बाद कार व अवैध शराब की 48 पेटी जब्त की साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित थाना अमरसर जिला जयपुर,,व दूसरा अभियुक्त मुकेश कुमार थाना मनोहरपुर जिला जयपुर
टीम के सदस्यों में थाना मनोहरपुर के नवल किशोर, स.उ.नि.,, पवन कुमार कांस्टेबल,इंद्रजीत कांस्टेबल दारा सिंह कांस्टेबल,नवल किशोर कांस्टेबल,सुरेंद्र सिंह चालक कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने उक्त कार्रवाई के लिए नगद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र दिए जाने की घोषणा की है