मेघों को लुभाने के लिए हरि ने छेड़ा राग मेघ,नेट-थेट की प्रस्तुति,,

1051

जयपुर 20 जुलाई 2020।(निक कल्चर) ख्याति नाम सितार वादक पंडित हरिहर शरण भट्ट ने सितार पर मौसम का राग मेघ की स्वर लहरिया छेडी।
नेट-थेट के संरक्षक राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि हाल ही में शुरू किए गए नेट-थेट (नेक्स्ट एरा थिएटर) पर नाटक के बाद सितार वादन कि यह प्रस्तुति दूसरी कडी के रूप मे थी।
हरि ने राग मेघ मे आलाप, जोड़, झाला और गत प्रस्तुत की । उनके वादन ने श्रोताओं के हृदय पर सुरीली रागों की बौछार कर सुकून दिया ।

पं. हरिहरन के साथ तबले पर युवा तबला नवाज़ पंडित महेंद्र शंकर डांगी ने सधी हुई संगत मन तृप्त कर दिया।

प्रस्तुति प्रसारण मनोज स्वामी का था। संगीत राज का और प्रकाश पर विष्णु रहे।