श्वशन रोग संस्थान में हुआ वृक्षारोपण,,, कोरोना वारियर्स को भी किया सम्मानित,,,,

776

जयपुर 18 जुलाई 2020(निक) राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत एवं समाज सेवी संस्था सीड्स के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत राज्य के विभिन्न चिकित्सालयो वृक्षारोपण किया जा रहा है,नर्सेज एसोसिएशन,एकीकृत के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राना ने बताया कि इस अभियान के तहत आज जयपुर के विभिन्न चिकित्सालयो की भांति,श्वसन रोग संस्थान जयपुर में नर्सेज चिकित्सालय अध्यक्ष सत्यवीर तंवर,rrna शहर संयोजक,,रणजीत विजारनिया, सीड्स सचिव इंजीनियर सौरभ शर्मा के नेतृत्व में,कार्यवाहक अधीक्षक डॉक्टर डॉ नरेंद्र खिप्पल सहित अनेक महिला पुरुष,नर्सिंग कर्मियों ने चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया ।

इस मौके पर लीडर्स ऑफ कोरोना वारियर्स के रूप में डॉ नरेंद्र,खिप्पल, डॉ राहुल सैनी, नर्सिंग अधीक्षक कल्पना मित्तल, नर्स प्रथम लज्जा देवी, एवं नर्स द्वितीय मोहम्मद सिराज का सीड्स और राजस्थान राज्य नर्सज एसोसियशन की ओर से नर्सेज प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना, भुदेव धाकड़,पवन सेन, श्रीमती सी. वी,ई. जे,अजिता नायर,वीरेंद्र शेखावत,गगन ददेरिया,धारा सिंह शिवराम यादव, के के यादव, चेतन जोशी, चंद्रशेखर शर्मा आदि ने भव्य सम्मान किया, तथा राज्यभर में जारी वृक्षारोपड की जानकारी दी ।