बेटियों ने 90% से उपर अंक प्राप्त कर सभी को किया गौरवान्वित,,

844

जयपुर 15 2020।(निक शिक्षा) मालवीय नगर स्थित एम एन मॉडर्न पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग संकाय में एक बार फिर लडकियों ने बाजी मारी।
विद्यालय की होनहार छात्राओं में चांदनी वरयानी ने 93% तथा प्रियांशी अग्रवाल द्वारा 91.60,% अंक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीँ अपने माता-पिता व शहर का नाम रोशन किया।

संस्था प्रधान डॉ प्रियंका शर्मा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है दोनों ही छात्राएं आगे चलकर सीए बनना चाहती है|