वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई एक्टिविस्ट,यदुनाथ दशानन हुए सम्मानित,,,

1416

जयपुर 12 जुलाई 2020।(निक सामाजिक) प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित, समाज सेवा के प्रति, सुविख्यात “परमार्थ एवम आध्यात्मिक समिति, देवीनगर, जयपुर,द्वारा कल “कोरोना योद्धा सम्मान ” का लघु समारोह का आयोजन किया गया !
इसमें अपने-अपने क्षेत्र मेँ “कोरोना विपदा काल,” मेँ श्रेष्ठ और उल्लेखनीय कार्य के लिए समर्पित रहे विशिष्ठ जनों का सम्मान किया गया !

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं आर.टी.आई. एक्टिविस्ट यदुनाथ दशानन के साथ,सोडाला इलाके के सुप्रसिद्ध, डा. मुकेश गुप्ता का भी सम्मान किया गया और एक प्रमाण पत्र भेंट किया गया!
अन्त में सस्था के मुख्य संरक्षक आदरणीय आर. के. अग्रवाल और अध्यक्ष श्याम विजय का हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया !