मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में छात्रावास पौधशाला का उद्घाटन,,

1058

जयपुर 10 जुलाई 2020।(निक सामाजिक) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दिनांक 10 जुलाई को छात्रावास कार्यालय में छात्रावास पौधशाला का उद्घाटन निदेशक प्रो. उदय कुमार आर यारागट्टी के कर कमलों द्वारा, छात्रावास चीफ वार्डन प्रो. उपेंद्र पण्डेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, पौधशाला में लगभग 23,000 विभिन्न प्रकार के पौधे उपलब्ध हैं जो कि सभी को निशुल्क वितरण किए जाते हैं।
नंदलाल कुमावत ने बताया कि आज लगभग 300 पौधों का वृक्षारोपण छात्रावास कर्मचारियों व मैस कर्मचारियों द्वारा किया गया है। साथ ही नवग्रहवाटिका, फल वाटिका व औषधि वाटिका का शुभारंभ किया गया है।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी डीन, कुलसचिव व समस्त कर्मचारी उपस्थित थे सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

निदेशक द्वारा अपने अभिभाषण में कार्यक्रम संयोजक नंदलाल कुमावत एवं चीफ वार्डन को इस नेक कार्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
कुलसचिव प्रो. के आर नियाजी ने कहा कि छात्रावास के कर्मचारियों का इसमें पूरा योगदान रहा है। जो कि इस संस्थान के लिए अभूतपूर्व हैं। अन्त में कुमावत ने सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में आगमन पर आभार व्यक्त किया ।