आषाढ़ी पूर्णिमा पर,ठिकाना गोविंद देव जी में विचार कर ,वर्षा योग के अनुसार ज्योतिषियों ने वर्षा पंचांग जारी किया,,, दुर्भिक्ष योग अनुसार दक्षिण राज्यों में, सत्ता परिवर्तन संभावना,,,

1590

जयपुर 4जुलाई 2020।(निक धार्मिक) ठिकाना मन्दिर श्री गोविंद देव जी से महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में आषाढ़ी पूर्णिमा पर ज्योतिषियों ने गोविन्द देव जी मंदिर में सांय 5 बजे वर्षा के योगों के आधार पर इस वर्ष वर्षा की पंचांगों द्वारा गणना कर बताया ।
इस वर्ष वर्षा मध्यम रहेगी,,अन्न व जल की कमी नहीं रहेगी। उत्तर पश्चिम राज्यों में खण्ड वर्षा के योग व दक्षिण के राज्यों में दुर्भिक्ष योग के साथ ही सत्ता परिवर्तन की संभावना भी बनती है।
जयपुर के आराध्य देव श्री गोविन्द देव जी से विश्वजनकल्याण की मंगल कामना की गयी।
इस कार्यक्रम में महाराज संस्कृत महाविद्यालय से ज्योतिषी सेवा निवृत्त भोजराज शर्मा,राष्ट्रीय वेधशाला पंचांग के राकेश मोहन शर्मा,,आचार्य रमाकांत शर्मा, आचार्य वेणुधर दाश,ज्योतिर्विद हरीश नागर व डॉ प्रशान्त शर्मा उपस्थित रहे।

गोविन्द देव जी मंदिर से प्रबंधक मानस गोस्वामी एवं प्रवीण बडे भैया ने सभी का दुपट्टा व प्रसाद देकर सम्मान किया।