श्वसन रोग संस्थान,जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित,, अध्यक्ष सत्यवीर ने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ शपथ ली,,डॉ विनोद शर्मा, राजेंद्र राना,अनेश सैनी के साथ अतिथी रहे मौजूद,,

1827

जयपुर 3 जुलाई 2020।(निक चिकित्सा) श्वसन रोग संस्थान सलग्न सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में नर्सेज एसोसिएशन सम्बन्ध (राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत)के नव निर्वाचित अस्पताल,अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल को समस्त कार्यकारिणी के साथ चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद शर्मा मुख्य अतिथि राजेंद्र राना प्रदेशाध्यक्ष RRNA(U),जिलाध्यक्ष अनेश सैनी की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया समारोह में जिला संयोजक बीपी सिंह संभागीय संयोजक यजुवेन्द्र यादव,संयुक्त संविदा नर्सेज अध्यक्ष सोम सिंह मीणा,नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती कल्पना मित्तल,इत्यादि अतिथिगण एवं संस्थान की समस्त नर्सेज उपस्थित रही।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल ने कार्यकारिणी में संरक्षक पवन कुमार सैन,सलाहकार अजीता नायर उपाध्यक्ष गगन,वीरेंद्र सिंह महामंत्री देवाराम जाटोलिया सचिव दारा सिंह कोषाध्यक्ष महेंद्र चौधरी महिला मंत्री सीवी ई जे,नीलम सदस्य संगीता सोनी,जितेंद्र सिंह ने पद की शपथ ली

चिकित्सालय अध्यक्ष सत्यवीर व आर आर एन यू के अध्यक्ष राजेन्द्र राना

इस मौके पर सोगरवाल ने संस्थान की समस्त नर्सेज को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और नर्सेज की समस्याओं को दूर कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में सभी नर्सेज ने खुशी व्यक्त की ।