पीपीआई,पत्रकार संगठन ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान,सन्नी आत्रेय अनुसार मास्क, सेनेटाइजेशन व सोशल डिसटेन्सिग का रखा ख्याल,,

1258

जयपुर 29 जून 2020।।(निक सामाजिक)राष्ट्रीय पत्रकार संगठन पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया की राजस्थान ईकाई द्वारा 29 जून सोमवार को पहली कड़ी में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने बताया कि कोरोना काल के मद्देनजर समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजेशन का पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया था। पीपीआई ने अभी कुछ दिनों पूर्व जिन्होंने निराश्रितो,गरीबों और बेसहारा लोगों की लोक डाउन के दौरान किसी भी रूप में मदद की है,उनको हमारी संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओ के रूप में समान-पत्र दियां गया था।
आत्रेय ने बताया कि आज के सादे समारोह में नियमों के अनुपालन के साथ पहली कड़ी के अंतर्गत कुछ लोगों का ही दुपट्टा और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान किया गया ।

सन्नी आत्रेय अनुसार जब तक पूरी तरह अनलोक नहीँ हो जाता,तब तक ऐसे ही सूक्ष्म रूप से सम्मानित किया जाता रहेगा। आज सम्मान प्राप्त करने वालोँ मे राजस्थान होमगार्ड के संजीव कुमार सुनील कुमार शर्मा रामचंद्र , गिर्राज मीणा वह बॉर्डर होमगार्ड के कृष्ण कुमार नरेंद्र कुमार अश्विनी कुमार व समाजिक कार्यकर्ता अर्पिता शर्मा,संगीता पाटनी, थी इस मौके पर पीपीआई कार्यकारिणी के आदित्य भट्ट व भंवर चौहान भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे समाजसेवी पूरणमल व संदीप अग्रवाल ने पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के सभी सदस्यों को दुपटा ओढ़ाकर सम्मानित कर धन्यवाद अर्पित किया