ज्योतिष चर्चा, दिनांक 21जून 2020 सूर्य ग्रहण,, सबसे बडा दिन, जो कि 13घंटे42मिनट का होगा,

942

जयपुर 20 जून 2020।(निक ज्योतिष) रात 10घंटे19मिनट की होगी ।दिन में तारे भी दिखाई देंगे ।ग्रहण काल 5घंटा48मिनटहोगा जयपुर मे 3घंटा 29मिनटआषाढी अमावश्या को कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा ।इस दिन छह ग्रह गुरू शनि बुध शुक्र राहू केतू उल्टी चाल चलेंगे ।लगभग 30सेकिण्ड के लिए रात होगी जिसमे तारे भी दिखाई देंगे ।ग्रहण स्पर्श प्रात:9/16पर होगा कंकणाकृति 10/19से शुरू होगी कंकणाकृति दोपहर 2बजकर2मिनट पर समाप्त हो जायेगी ग्रहण 3बजकर4मिनट तक रहेगा ।जयपुर मे ग्रहण 10/14पर देखा जा सकता है ।मध्य काल 11/55पर ग्रहण जयपुर मे 1/44तक रहेगा इस प्रकार जयपुर मे ग्रहण 3घंटा 44मिनट रहेगा ।9782347006
ग्रहण के समय क्या करे 👉
अपने इष्ट देव का स्मरण करे
आदित्य ह्रदय स्तौत्र के पाठ करे
हवन इत्यादिकरे 9782347006
हनुमान चालीसा के पाठ करे ।
या कोई मंत्र साधना करे ।
ऊँनम:शिवाय,या ऊँ हनुमते नम:
या ऊँ श्री श्याम देवाय नम:
ग्रहण के समय जो भी पूजा पाठ जप तप इत्यादि करने से अनन्त गुणा फल मिलता हैं ।कार्य की सिद्धी होती हैं ।मंत्र सिद्ध होता है
जो भी आपने ग्रहण के समय जप तप किया है ।वह 21दिन तक लगातार करते रहने से मंत्र सिद्ध हो जाएगा ।मंत्र स्मरण मात्र से ही कार्य सिद्ध होगा इसमे किसी प्रकार का सन्देह नही है ।ग्रहण के समय जप तप दान धर्म करने से अनन्त गुणा फल मिलता हैं ।
सम्भव हो तो कुशा अवश्य साथ रखे ।अनावश्यक बहम नही करे ।
किसी भी राशि के लिए नुकसान दायक नही है ।गौ सेवा अपनाने से समस्त परेशानियॉ समाप्त हो जाती हैं ।मीन राशि वृश्चिक राशि कर्क राशि सिंह मिथुन राशि वालग्रहण के समय हनुमान चालीसा के पाठ करे जितना हो सके।

ऊँ श्याम देवाय नम:का जप करे। वाहन धीरे चलाये ।सावधानी से कार्य करे ।शनिवार रविवार मंगलवार को हनुमान जी के अनार चढा कर हनुमान चालीसा के पाठ करे ।गौ माता को गुड व चारा खिलाये ।
समस्त समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।लेकिन याद रहे ग्रहण मे जो आप जप तप करे वह प्रतिदिन चाहे एक बार ही करे किंतु नियमित करे निश्चित रूप से सिद्धी प्राप्त होगी नि:सन्देह लेकिन ग्रहण काल में जप तप दान धर्म हवन पूजन अवश्य करे
ज्योतिष सम्राट
पं. सत्यनारायण शास्त्री मॉचवा ज्योतिषाचार्य 9782347006
9414386616.8949428174
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏