मकान नम्बर 393,गली नम्बर 2 राजापार्क मे हो रहा है अवैध निर्माण,, मोती डूंगरी जोन के नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं रुक रहा निर्माण कार्य,,,कौन करेगा कार्यवाही,,, किसकी मिली भगत व शह पर हो रहा अवैध निर्माण,, तफ्तीश जारी,,

1589

जयपुर 8 जून2020।(निक विशेष) जहाँ सरकार अवैध निर्माण हो या कोई और अवैध कटोबार ,उसे रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है वही दूसरी और ऊंची रसूखात के चलते कुछ लोग सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध निर्माण करा,सरकार के मंसूबो पर पानी फेरने में आमादा हैं।
ऐसा ही एक मामला राजापार्क के मकान नम्बर 393, गली नम्बर 2 का सामने आय है। जिसकी कुछ दिन पूर्व सम्बंधित जोन को लिखित शिकायत भी कर दी गयी है,जिस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने को अधिकारियों को मार्क कर दिया गया है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मकान के मालिक ने ना तो नक्शा पास कराया ना ही कोई फीस जमा कराई है,ताजा स्थिति जाने तो इसने द्वितीय तल पर छत भी डाल ली है।
बावजूद इसके सभी नियमों को ताक पर रख कर निर्माण कार्य प्रगति पर है।

अब सवाल यह उठता है कि राजापार्क जैसे पॉश इलाके में किसकी शह व मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है।
ऐसे निर्माण शहर की खूबसूरती में बदनुमा दाग तो लगाते ही हैं साथ ही अवैध कार्य करने को प्रेरित भी कर ते हैं।
प्रसाशन शीघ्र इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करे।