प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू के खिलाफ, जयपुर में कालवाड़ थाने में हुआ परिवाद दर्ज,श्री कृष्ण को बताया शराबी,,

2056

जयपुर 7 जून 2020।(निक क्राइम) कथा वाचक मुरारी बापू द्वारा भगवान कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जयपुर मे हुआ मामला दर्ज ।
संत सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने कराया है मामला दर्ज ।
कालवाड थाने के थानाधिकारी लोकपाल सिंह खुद कर रहे हैं संपूर्ण मामले की जांच।

स्वामी सौरभ राघवेन्द्राचार्य ने बताया की संत समाज में रोष है
और जल्द ही सन्त समाज मुरारी बापू के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर सकता है उन्होंने कहा किअक्सर मुरारी बापू विवादों में रहते ही है कभी श्मशान में शादी के फेरे करवाने का हो,या कथा के दौरान व्यास पीठ के सामने नृत्यांगनाओं के द्वारा नृत्य मुजरा करवाने का मामला हो।
अक्सर कई बार व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथा के दौरान मौला अली मौला अली के जाप करवाकर हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात करना और ठेस पहुंचाकर मानसिक क्षति भी पहुंचा चुके है।

    विशेष सूचना:इस बाबत स्वामी जी अन्य सन्तो के साथ कल दिनांक 8 जून को 3 बजे चिन्कारा केन्टीन के पास c-4 बनीपार्क,सिल्वर ओक बिल्डिंग मे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे ।