*जय श्री राम* निर्जला ग्यारस को *नवतपा अनुष्ठान हुआ सम्पन्न*

698

जयपुर 2 जून 2020।(निक धार्मिक)सभी रामद्वारा गौशाला परिवार के सदस्यों के सहयोग से एवम् बस्ती माता के सहयोग से *राधारमण चैरिटेबल ट्रस्ट एवम् रामद्वारा गौशाला परिवार* के *महंत श्री बबलूदास जी महाराज(बुद्धिप्रकाश जी शर्मा)* के द्वारा *कोरोना महामारी से विश्व की रक्षार्थ, राष्ट्र मे अच्छी वर्षा तथा जन कल्याण की कामना* को लेकर किया जा रहा *नव दिवसात्मक धूना तप अनुष्ठान (नवतपा अनुष्ठान)* का कार्यक्रम बहुत ही सुंदर स्वरूप से आनंद पूर्वक लॉक डाउन के सम्पूर्ण नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ!
लॉक डाउन की वजह से कार्यक्रम विस्तृत रूप में ना होकर सूक्षम रूप में किया गया एवं *रामद्वारा गौशाला परिवार के सदस्यों एवं बस्ती माता* का सहयोग बहुत ही महत्त्वपूर्ण रहा इसके लिए सभी सराहना के पात्र हैं!

निर्जला एकादशी के दिन *पूर्णाहुती में रामद्वारा गौशाल परिवार तथा बस्ती माता के सहयोग से श्री चिंताहरण हनुमान जी महाराज के बील के रस तथा साबूदाना की खिचड़ी तथा फलों का भोग लगाया गया* एवं *प्रसाद का वितरण* भी किया गया!