सभी धर्म प्रेमियों के सहयोग से राम द्वारा गौशाला परिवार एवं राधा रमण चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बेजुबान पशु पक्षियों के दाने एवं चारे की व्यवस्था चल रही है

1109

जय सियाराम
जयपुर 19 मई 2020।।(निक धार्मिक) इस संकट की घड़ी में सभी धर्म प्रेमियों के सहयोग से राम द्वारा गौशाला परिवार एवं राधा रमण चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में इन बेजुबान पशु पक्षियों के दाने एवं चारे की व्यवस्था चल रही है ।
अतः सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पावन कार्य में जितना सहयोग हो सके तन मन धन से सहयोग करें ।श्री चिंताहरण हनुमान जी महाराज की असीम कृपा सभी पर निरंतर बनी रहे । सहयोग के लिए सम्पर्क करें ।

सेवक बुद्धि प्रकाश शर्मा ( बबलू दास महाराज मो. नम्बर 9829319284 ) श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर, राम द्वारा गौशाला, जनता कालोनी, आदर्श नगर,
राम द्वारा गौशाला परिवार के सदस्यों के नाम जो गोमाता का चारा एवं पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्थाएं करते हैं ।
पुजारी बुद्धि प्रकाश शर्मा ( बबलू दास महाराज ) के तत्वावधान में लक्ष्मी नारायण शर्मा, विनोद पितलिया,रामावतार जायसवाल, गगन जिंदल, सुनील कुमावत, नितेश शर्मा, आशीष तंवर, लालाराम, कैलाश धानका, पं सूर्य प्रकाश हरितवाल ये सभी धर्म प्रेमी बडे़ होसले के साथ सेवा कर रहे हैं ।