समाज सेवी, अमृत ग्रुप के फाउंडर, राजन सरदार ने जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को कोरोना फंड में दिया 21 हजार का चेक,,बेटी जानवी भी रही मौजूद,,

694

जयपुर 19 मई 2020।(निक सामाजिक) कोरोना महामारी के चलते आज समाज सेवी राजन सरदार ने अपनी पुत्री जानवी के साथ जिला कलेक्टर श्री डॉ जोगराम जी को सहयोग राशि के रूप में 21 हजार रुपये,राज्य सरकार के कोविड-19फंड को समर्पित की इस मौके पर गीता देवी,नीटू व मलिंगा उपस्थित रहे।
आपको बता दे अपनी, मां के नाम पर शुरू किए गए अमृत ग्रुप के संस्थापक राजन सरदार वर्षों से समाज सेवा में लगे हुए हैं जिसमे गरीब बच्चों व बालिकाओं के लिए कॉपी किताब, खिलोने आदि उपलब्ध करा कर उनमें खुशी का संचार करते हैं

अभी जब से लॉक डाउन शुरू हुआ उसके ठीक बाद से ही राजन हजारों जरूरतमन्दों को भोजन ,सुखी राशन सामग्री ,पानी की बोतलें आदि उपलब्ध करा चुके है व अभी तक सेवा में लगे हुए हैं।
इनका कहना है कि माता रानी का आशीर्वाद बना रहे जिससे में समाज सेवा का निमित्त बन सकू ।