जयपुर 17मई 2020।(निक चिकित्सा) जयपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीष कौशिक ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री का निम्न बिंदुओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया और विश्वास दिलाया है कि राजस्थान के समस्त 50 हजार कैमिस्ट /फार्मासिस्ट राजस्थान,पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से इस जंग में सरकार का साथ देंगे,अगर सरकार हमारी वाजिब मांगो
1,समस्त मास्क (3ply, 2ply, N95), Sanitiser, Gloves, PPE kit, Infraed Thermometer, Sodium Hydrochloride, Ventilators etc पर GST हटाने की विनम्र अपील जनहित मे करी जिससे सभी को ये उत्पाद सस्ते मिल सके और Corona /Lockdown की जंग में समाज को सहायक हो सके*
*2.समस्त कैमिस्ट / फार्मासिस्ट को राज्य सरकार COVID Warrior का सम्मानजनक दर्जा दे और इनके मनोबल को बढ़ाने के लिए सरकारी कर्मचारियों की तरह इन्हें भी Rs. 50lacs का Insurance /बीमा की तुरन्त घोषणा करे क्योकि ये लोग भी दिन मे 12-15 घण्टे पूरी निष्ठा के साथ मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराते हैं*
*जेसा की आप को ज्ञात है Corona Virus के खिलाफ इस जंग में कई कैमिस्ट/फार्मासिस्ट भी positive पाए गए हैं और हमारे अखिल भारतीय संगठन ने भी इस सन्दर्भ मे प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर अवगत कराया है*