टल जाएगा कोरोना टल जाएगा, हंसता मुस्कुराता नया कल आएगा, नीरज गोस्वामी का लिखा यह गीत, लोगों मे आशा का संचार कर रहा है

922

जयपुर 14 मई 2020।(निक कल्चर) जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी,कवि और शायर नीरज गोस्वामी ने कोरोना वायरस से लोक डाउन के दौरान लोगों की निराशा को देखते हुए उन्होंने एक को रोना आशा गीत लिखा है जिसमें उन्होंने आने वाले समय के बारे में बताया है कि यह समय टल जाएगा हमें कोरोना से लड़ना है और उसे हराना है यही भाव है इस कोरोना आशा गीत में
हम आपको बता दें कि गोस्वामी पेशे से इंजीनियर है और जयपुर रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी है

ये कोरोना पर लिखा आशा गीत

टल जाएगा कोरोना टल जाएगा,
हंसता मुस्कुराता नया कल आएगा !!

अंधियारी रातों को जगमग,
फिर से दीपक कर देंगे,
तन्हाई के इस जंगल में,
फिर मेले दस्तक देंगे!

वही महफिलें वही कहकहे,
साथ लिए हर पल आएगा !!

टल जाएगा कोरोना टल जाएगा!!

फिर खुशियों के फूल खिलेंगे,
मस्ती की बारिश होगी,
फिर अरमानों की बस्ती में,
पहले सी हलचल होगी!

रूप रंग का जादू फिर से,
सबके दिल पे चल जाएगा!

टल जाएगा कोरोना टल जाएगा!!