जय श्री राम,, सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने भूख से लाचार पैदल यात्री मजदूरों को खिलाया खाना।

812

जयपुर 14 मई 2020।(निक धार्मिक)आज रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने यात्रा के दौरान सिरसी रोड पर रेलवे लाइन के समीप भूख से तड़पते हुए मजदूरों की टोली को दर्द से कराहते हुए पैदल जाते देखा तो महाराज का दिल भी पसीज उठा। महाराज ने तुरंत प्रभाव से वही सिवार फाटक के पास स्थित नंदेश्वर गौशाला में उनको आराम के लिए रुकवा कर स्थानीय समाजसेवी कमल मीणा की टीम के द्वारा उनके भोजन पानी की व्यवस्था करवाई। मजदूरों ने जब अपनी पीड़ा महाराज को सुनाई तो वह सुनकर वास्तव में स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के आंखों में भी आंसू टपक पड़े। महाराज ने बताया कि इस समय देश के मजदूरों की बहुत ही दयनीय अवस्था है। वह लाखों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है पर केंद्र सरकार व राज्य सरकारों पर इनकी नजर नहीं पड़ रही है। केंद्र सरकार विदेशों से उन देशवासियों को लाने के लिए हवाई जहाज की व्यवस्था कर रही है जिन्होंने मेरे भारत देश की भारतीय मुद्रा को कमाने में विश्वास नहीं समझा और

विदेशों में कमाने के लिए चले गए और जबकि यहां के स्थानीय मजदूर अपने घर पर जाने के लिए भूख प्यास से तड़प तड़प कर पैदल चलने पर मजबूर हो रहे हैंउनको दूर – तक कोई परिवहन का साधन दिखाई नहीं दे रहा। लेकिन केंद्र सरकार ना ही उनको ट्रेन की व्यवस्था करवा रही है ना ही कोई परिवहन की व्यवस्था करवा कर उनकी सुध ले रही है। महाराज ने इस मामले को राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को भी अवगत कराया ।