जय श्री राम ,,, रघुनाथ-धाम करेगा सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान

1187

जयपुर 11मई 2020।(निक धार्मिक) सभी कोरोना योद्धाओं को जिन्होंने कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं किसी ना किसी प्रकार से देश हित में दी है, उन सभी को को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड ISO सर्टिफाइड एवं भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क संस्था तथा राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड संस्था रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान की ओर से आपको (रघुनाथ धाम कोरोना योद्धा) सम्मान से सम्मान किया जा रहा है। कृपया अपनी एक फोटो और पूरा नाम तथा अपना पद,, अपना कार्यक्षेत्र,, जिस क्षेत्र में आपने सेवाएं दी है जैसे कि,,,

(पत्रकार,समाजसेवी,भामाशाह,डॉक्टर्स,पुलिस,एनजीओ, समिति,ट्रस्ट) एवं अगर आपकी समिति या ट्रस्ट हो तो उसका पूरा नाम इस मोबाइल ( 9828031606 )नंबर पर व्हाट्सएप करने का कष्ट करें। आप सभी को रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज की ओर से (रघुनाथ धाम कोरोना योद्धा सम्मान पत्र) से सम्मानित किया जाएगा।
आप जैसे कोरोना योद्धाओं को सम्मान करके हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे।

स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज
(पीठाधीश्वर) रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम जयपुर
C/O रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान
140, पचार, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा जयपुर। राज।
9828031606,9680631606,0141-2581606