जयपुर 10 मई 2020।(निक सामाजिक)श्री श्याम रसोई द्वारा गत 50 दिनों से जरूरत मंद लोगो तक भोजन एवम् भोजन सामग्री दी जाती है ।
आज मातृ दिवस पर जरूरत मंद लोगो को भोजन सामग्री वितरण की गई।
श्री श्याम रसोई के प्रवक्ता कुमार गिरिराज शरण ने बताया राजकुमार राजकुमारी कुमावत,गोपाल सैन, तरुण कुमावत ने आज श्री श्याम रसोई के माध्यम से भोजन सामग्री बाटी