ग्राम पंचायत मांचवा के प्रांगण में कोरोना योद्धाओ का सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा ने साथियों आदि के साथ किया सम्मान

761

जयपुर 9मई 2020।(निक सामाजिक) ग्राम पंचायत मांचवा के प्रांगण में कोरोना योद्धा (ग्राम पंचायत माचवा में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी जो कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे हैं) समस्त मीडिया कर्मियों भामाशाह एवं समाजसेवियों ग्राम पंचायत माता के

सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा एवं समाजसेवी नवीन कुमार बुरी द्वारा सभी कार्मिकों प्रधानाचार्य एवं ग्राम विकास अधिकारी एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगी एवं कोर कमेटी कंट्रोल रूम में लगे शिक्षकों का सम्मान और प्रोत्साहन किया गया इसमें समस्त वार्ड पंच, समाजसेवी कानाराम यादव ,श्री ओमप्रकाश बुनकर प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष कोर ग्रुप,सुश्री मीना शेखावत,ग्राम विकास अधिकारी माचवा,रविंद्र सिंह तवर,जगदीश सेन ,दिनेश यादव ,हेमंत सेन,रामस्वरूप जोगी लादू, पंचायत सहायक उपस्थित रहे!