मदर टेरेसा फाउंडेशन ने 100 परिवारों को लिया गोद साथ ही कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

1306

जयपुर 9मई 2020।(निक सामाजिक)मदर टेरेसा फाउंडेशन के द्वारा कोविड-19 की महामारी से जूझ रहे परिवारों को विगत 40 दिनों से हर संभव मदद की जा रही है ! चाहे परिवार पालने के लिए राशन सामग्री हो या दवाइयां फाउंडेशन की अध्यक्ष निशा शर्मा कोरोनावाइरस की महामारी के दौर में हर जरूरतमंद की मदद कर रही है !कोरोना योद्धाओं, पुलिसकर्मियों का सम्मान साथ ही मदर टेरेसा फाउंडेशन ने 100 परिवारों को गोद लिया है ! और उनके पूरे परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी लोक डाउन के दौरान मदर टेरेसा फाउंडेशन उठा रहा है ! साथ ही मदर टेरेसा फाउंडेशन के द्वारा इस महामारी के दौर में कोरोना योद्धावो का मनोबल बढ़ाने के लिए समय-समय पर उनका सम्मान करके उनके द्वारा किए गए कार्य के प्रति उनका हौसला बढ़ाया है !
मदर टेरेसा फाउंडेशन इस महामारी के दौर में दिन-रात जरूरतमंद लोगों की मदद में लगा हुआ है साथ ही आज

ग्राम पंचायत मांचवा के प्रांगण में कोरोना योद्धा (ग्राम पंचायत माचवा में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी जो कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे हैं) समस्त मीडिया कर्मियों भामाशाह एवं समाजसेवियों के साथ-साथ मानवाधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश पाठक का मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान की चेयरमैन निशा शर्मा उपाध्यक्ष, भुवनेश गौतम द्वारा सभी कार्मिकों प्रधानाचार्य एवं ग्राम विकास अधिकारी एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगी एवं कोर कमेटी कंट्रोल रूम में लगे शिक्षकों का सम्मान और प्रोत्साहन किया गया श्री जगदीश प्रसाद वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत माचवा समस्त वार्ड पंच, समाजसेवी नवीन कुमार बुरी एवं कानाराम यादव ,मीडियाकर्मियों का सम्मानश्री ओमप्रकाश बुनकर प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष कोर ग्रुप ,सुश्री मीना शेखावत ग्राम विकास अधिकारी माचवा, श्री रविंद्र सिंह तवर ,श्री सत्यनारायण शास्त्री ,दिनेश यादव हेमंत सेन ,सुश्री विदुषी राज शर्मा उपस्थित रहे!