जिस दिन हमारा मुल्क इस कोरोना महामारी से निजात पाकर, खुशहाली की पटरी पर दौड़ेगा,उसी दिन मनेगी हमारी ईद :- डॉ इकबाल खान

790

जयपुर 4मई 2020।(निक धार्मिक) दी राजलक्ष्मी महिला अरबन बैंक के सीईओ डॉ इकबाल खान ने सभी से सादगी के माहौल में ईद मनाने की अपील की है।
उन्होंने अपनी अपील में कहा कि इस बार खरीददारी ना कर उन रुपयों से गरीब की मदद कर अपना धर्म निभाएं।
आज वैश्विक आपदा कोरोना का कहर का असर सम्पूर्ण विश्व मे देखने को मिल रहा है,काम धंधा चौपट हो गया है, ऐसे समय में ग़रीबों व जरूरतमन्दों की सेवा करने की महिती आवश्यकता बन गयी है।
जैसे इससे पूर्व आये त्यौहार चेटीचंड,तीज रामनवमी,हनुमान जयंती,महावीर जयंती आदि हम वतन भाई बहनों ने बड़ी सादगी से मनाए ।

उसी तरह ईद भी इस लॉक डाउन में प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए,घरों में।रहकर मनाएं।