पीरियोडिक्ल प्रेस ऑफ इंडिया(पीपीआई) पत्रकार संगठन के अध्यक्ष सन्नी आत्रेय को जरूरतमन्द पत्रकारों के लिए समाज सेवी प्रदीप खेतान ने दिए राशन किट,

965

*अपना योगदान मिले जीवनदान*

जयपुर 28 अप्रैल 2020।(निक सामाजिक)राजस्थान में कोराना वायरस वैश्विक महामारी से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में गरीब मजदूर परिवारों, निर्बलों, असहायों और जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करनें हेतु *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान व राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के अपील पर *संकल्प से सिद्धि* नव भारत निर्माण, जयपुर, ने जयपुर जिला अध्यक्ष *सुनील कोठरी के मार्गदर्शन में भाजपा महाभियान के प्रदेश प्रतिनिधि *प्रदीप खेतान* ने राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन* जयपुर के सहयोग से जयपुर शहर में कोरोना योद्धाओं द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कराई जा रही है।
इसी संदर्भ में पीपीआई,पत्रकार संगठन को भी, जरूरत मंद पत्रकारों के लिए राशन किट उपलब्ध करवाये ।

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में महाभियान को फाउंडेशन के संस्थापक बजरंग लाल अग्रवाल* व उनके सुपुत्र *समीर व सुधीर अग्रवाल* के सहयोग से गरीब मजदूर परिवारों, जरूरतमंदो और निर्बलों की सेवा, कोई भूखा ना रहे को ध्यान मे रखते हुए रोजाना हजारों परिवारों को भोजन, बेजुबनो को दाना एवं जरूरतमंदो लोगो निरंतर वितरित किये जा रहे है।
#CoronaYoddha #IndiaFightsCorona