*जरूरतमंद गरीबों को भोजन देना ही समाजसेवा है*

935

जयपुर 22अप्रैल 2020।(निक सामाजिक) एक तरफ जहां पूरी दुनिया वर्तमान में कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके चलते आमजन को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी विकट परिस्थिति में अकेले जयपुर शहर में ही लाखों ऐसे परिवार हैं, जो सुबह-शाम का भोजन जुटाने में असक्षम हैं। विगत 25 मार्च को जारी हुए लॉक डाउन से उत्पन्न हुई इस विकट परिस्थिति से आमजन को राहत दिलाने के लिए *प्रधानमंत्री महाभियान संकल्प से सिद्धि, नये भारत का निर्माण 2017-2022 जयपुर* और *राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन, जयपुर* के संयुक्त सहयोग से शहर के जरूरतमन्द परिवारों को रोजाना सूखा राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।

फाउंडेशन के संस्थापक बजरंगलाल अग्रवाल के सुपुत्र समीर अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल ने जानकारी दी कि महाभियान के प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप खेतान के नेतृत्व में शुरू किए गए इस महाभियान के तहत शहरभर में रहने वाले जरूरतमन्द परिवारों को पूरे 15-15 दिनों की राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों, मुरलीपुरा, विजयबाड़ी, विश्वकर्मा इलाके और सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में शान्ति नगर, मजदूर नगर, संतोष नगर, हटवाड़ा व हसनपुरा आदि में रहने वाले निर्धन, दिहाड़ी एवं मजदूर परिवारों को राशन सामग्रियां उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन जारी रहने तक फाउंडेशन की तरफ से समाजसेवा कार्य का यह महाभियान अनवरत जारी रखा जाएगा। इसके तहत
जरूरतमन्द परिवार को सहयोग प्रदान करने की पूरी कोशिश की जाएगी।