लॉक डाउन चेक प्वाइंट पर कड़ी धूप में तैनात पुलिस कर्मियों को मिली राहत,,

845

जयपुर 9 2020 ।(निक सामाजिक)आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात यातायात कर्मियों को कड़ी धूप से बचने के लिए रेड एफ एम 93.5 की तरफ से केनोपी उपलब्ध कराई गई है।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात,राहुल प्रकाश व एफएम 93.5 के क्लस्टर हैड विकास जैन भी मौजूद रहे । उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए ।