महामारी में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे है आम आदमी पार्टी यूथ विंग और जैन समाज के संगठन पुलक मंच, महिला जागृति मंच एवं जैन युवा एकता संघ के कार्यकर्ता,,,

1161

गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर बांटे 1900 भोजन पैकेट
पिछले 14 दिनों में बांट चुके है 16210 भोजन के पैकेट

जयपुर 9 अप्रैल2020।(निक सामाजिक) कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व मे फैली महामारी के चलते जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों और आश्रमों पर जरूरतमंदों, बेरोजगारों और गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। आम आदमी पार्टी यूथ विंग, अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच, राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच और अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम संयोजक व आप यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू के निर्देशन में गुरुवार को भी 1900 से अधिक भोजन के पैकेट बांटे।

आप प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए है, जिसके चलते उनके और परिवार के भोजन की व्यवस्था गड़बड़ा गई है ऐसे लोगो को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सभी कार्यकर्ता और संगठन एकजुट होकर बिना किसी भेदभाव और राजनीति के प्रशासन और राज्य सरकार का साथ देते हुए पिछले 14 दिनों से भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहे है।

इस आयोजन में प्रतिदिन आप वरिष्ठ नेता अरविंद अग्रवाल, बीकानेर संभाग यूथ विंग अध्यक्ष कमल भार्गव, तपन शर्मा, सोहेल गौरी सहित जैन समाज के अशोक जैन खेड़ली, ज्ञानचंद बिलाला, अजय जैन दिल्ली, आकाश जैन ग्वालियर, प्रमोद बाकलीवाल, सीए मनीष छाबड़ा, संजय जैन आवा वाले, संदीप जैन छाबड़ा, कुलदीप जैन, पुलकित लुहाड़िया, सुदर्शन पाटनी, संजीव जैन, देवरत सिंह, प्रेम सिंह चौहान, एडवोकेट लोकेश गौड़, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, सुशील शर्मा सहित कुल 50 से अधिक कार्यकर्ता गरीब जनता की सेवा में प्रतिदिन कर्मानुसार जुटे हुए है। प्रतिदिन सदस्य अदला बदली कर पूरी सुरक्षा के साथ भोजन के पैकेटों का विरतण कर रहे है।