गोविन्द देव जी में पौरोहित्य,कर्मकांड और ज्योतिष की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू,,

2508

जयपुर 9 अप्रैल 2020।(निक धार्मिक) कोरोना संकट व लॉक डाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम गड़बड़ा गए हैं। इसी क्रम में सभी संस्थाएं अब ऑनलाइन स्टडी की तैयारी में जुट गई है। कई शिक्षण संस्थायें यूनिवर्सिटी, कॉलेज ,स्कूल आदि ने तो अपने सिलेबस भी ऑनलाइन जारी कर दिए हैं।
डिप्लोमा कोर्सेज की बात करें तो ठिकाना गोविन्द देवजी के श्री राधा गोविन्द प्रशिक्षण केंद्र में पौरोहित्य कर्मकांड व ज्योतिष की क्लासेस ऑनलाइन शुरू कर दी है।

गोविन्द देव जी के प्रवक्ता मानस गोस्वामीं ने बताया कि यह एकवर्षीय डिप्लोमा कोर्स, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से मान्यता प्राप्त है।
डॉ प्रशांत शर्मा लॉक डाउन के कारण घर से ही ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से ज्योतिष्व कर्मकांड की शिक्षा दे रहे हैं।
इस डिप्लोमा कोर्स में ज्योतिषीय गणना ,फलित के साथसाथ वेद पूजा पद्यति आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।
मानस गोस्वामी ने बताया कि इस डिप्लोमा के बाद विद्यार्थियों को आत्मबल मिलता है,हमारी संस्कृति का भी प्रचार होने के साथ आज वह अपनी आजीविका का साधन भी इसे बना सकते हैं।