जयपुर 7 अप्रैल 2020।(निक विशेष ) एडी.डीसीपी के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वाड की टीम का दो शिफ्ट मे फ्लेग मार्च जारी। कोरोना वायरस के लगातार बढते कहर के बीच जयपुरवासियो की सुरक्षा के लिये एतिहात के तौर पर जयपुर पुलिस का शक्ति प्रदर्शन लगातार जारी है।
इसी कड़ी मे कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड टीम की ओर से शहर के 10 थाना क्षेत्रो मे 12 घन्टे का फ्लेग मार्च किया जा रहा है।
सायरन की गूँज के बीच निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी एडी.डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे महिला पुलिस का सुबह 8 से रात 8 बजे तक दो शिफ्ट मे मोटरसाईकिल से फ्लेग मार्च जारी है। एडी.डीसीपी सुनीता मीना ने फ़ोन पर जानकारी देते हुए बताया कि 7 अप्रेल, मंगलवार की सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक निर्भया स्क्वाड टीम की ओर से शहर के 10 थाना क्षेत्र नाहरगढ, सुभाष चौक, हवामहल, कोतवाली, रामगंज, गलता गेट, माणक चौक, बट्टा बस्ती, आदर्श नगर, लालकोठी ,
मे फ्लेग मार्च जारी है।
ये फ्लेग मार्च दो शिफ्ट मे सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है। उन्होने बताया की जयपुर को कोरोना के संक्रमण बचाने के लिये जयपुर पुलिस अब सख्त कदम उठा रही है। जयपुर की सुरक्षा जयपुर पुलिस की प्राथमिकता है इसलिए लगातार मोटर साईकिल फ्लेग मार्च के जरिए शक्ति प्रदर्शन जारी है।