श्री श्याम रसोई ,, में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर विशेष भोजन सामग्री वितरित की गई,,

1077

पिछले 16 दिनों से जनसेवा में लगे हैं श्याम भक्त,,,

जयपुर 7 अप्रैल 2020।(निक धार्मिक) श्याम भजन गायक कुमार गिरिराज शरण पिछले 16 दिनों से कोरोना वायरस के दौरान लोकडाउन में श्री श्याम रसोई के माध्यम से गरीब और बेसहारा लोगों को प्रतिदिन अपने हाथ से विभिन्न प्रकार की भोजन सामग्री बनाकर अजमेर रोड ,पुरानी चुंगी, कमला नेहरू नगर, करनी पैलेस आदि स्थानों पर वितरित करवा कर लोगों को राहत पहुंचा रहेl

कुमार गिर्राज ने बताया कि आज हनुमान जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर स्पेशल भोजन जिसमें शुद्ध देसी घी से निर्मित मोतीचूर के लड्डू, हलवा, आलू मटर की सब्जी और पूरी लोगों को श्री श्याम रसोई के माध्यम से वितरित की गई l

इस कार्य मैं रवि नायक, राजवीर नायक, सरदार जगजीत सिंह, देवेंद्र शर्मा, विक्की यादव तन, मन और धन से पूर्ण सहयोग कर रहे हैं और लोगों से यह भी निवेदन कर रहे हैं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकले l कोरोना का यह संकट शीघ्र दूर होगा ऐसी शाम बाबा से प्रार्थना करते हैं और प्रतिदिन अपने भजनों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के बारे में बताने का पुनीत कार्य कर रहे हैं l
इसमें उनकी धर्म पत्नी भारती और बच्चों के अलावा श्री श्याम रसोई के सहयोग के लिए श्याम भक्तों भी अपनी ओर से भी पूर्ण सहयोग दे रहे हैं l