श्री श्याम रसोई के माध्यम से भोजन सामग्री वितरित,विगत 9 दिनों से गिरिराज शरण बेसहारा लोगों को खिला रहे खाना,,

905

जयपुर 2 अप्रैल 2020।(निक सामाजिक) शहर के भजन गायक और श्याम कथावाचक कुमार गिरिराज शरण पिछले 9 दिनों से कोरोना वायरस के दौरान लोकडाउन में श्री श्याम रसोई के माध्यम से गरीब और बेसहारा लोगों को प्रतिदिन अपने हाथ से विभिन्न प्रकार की भोजन सामग्री बनाकर अजमेर रोड ,पुरानी चुंगी, कमला नेहरू नगर, करनी पैलेस आदि स्थानों पर वितरित करवा कर लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं

इस नेक काम में उनके भतीजे रवि एवं राजवीर सामग्री ले जाकर लोगों को वितरित कर रहे हैं और लोगों से यह भी निवेदन कर रहे हैं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकले ,अगर कोई सामान आदि लेने जाए तो 1 मीटर की दूरी से खड़े होकर अपना सामान ले l korona का यह संकट शीघ्र दूर होगा ऐसी शाम बाबा से प्रार्थना करते हैं और प्रतिदिन अपने भजनों के माध्यम से लोगों को korona वायरस के बचाव के बारे में बताने का पुनीत कार्य कर रहे हैं l
जब उन्होंने लोगों से बातचीत की तो लोगों ने कहा की पूड़ी सब्जी खाते खाते हम उकता गए हैं, तो गिरिराज शरण ने उन्हें मनमुताबिक , सांभर ,पोहे और हलवा जैसी वस्तुएं बनाकर वितरित कीया तो लोगों के चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी देखने को मिली l इसमें उनकी धर्म पत्नी भारती और बच्चे पूरी तरह से सहयोग दे रहे हैं l