अक्षय रिसर्च एंड वेलफेयर फाउंडेशन परिवार ने लॉक डाउन के रहने तक हर भूखे को खाना और जरूरतमन्दों तक दवाई पहुंचाने का लिया संकल्प,,

1247

जयपुर 2 अप्रैल 2020।(निक सामाजिक) कोरोना वायरस के संक्रमण काल में राजधानी की सामाजिक संस्था
अक्षय रिसर्च & वेलफेयर फाउंडेशन और युवाओं की टीम बुजुर्गों से लेकर विद्यार्थियों, मजदूरों व बेसहारा लोगों की मदद करने को आगे आई हुई हैं। यह संस्थाएं न सिर्फ भोजन उपलब्ध करा रही हैं बल्कि डॉ की देखरेख में जरूरी दवाई भी पहुंचा रही हैं। पूरी टीम सतर्कता के साथ एक कॉल पर भोजन व दवाई घरों में पहुंचाई जा रही है। उनका भी ख्याल रखा जा रहा, जो अपने घरों से दूर होकर यहां मजदूरी करने या पढ़ने आए थे या किसी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यहाँ फँसें हुए है। 21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन बुधवार से लेकर आज तक करीब 5 हजार भूखे लोगों तक पूरी सब्जी, चावल की खिचडी, पुलाव के रूप में खाना खिला चुके है
संस्था के सभी वालेंटियर्स अपने अपने घरों से जुड़े हुए है जो जरूरतमन्दों की जरूरत के अनुसार हरसंभव मदद कर रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष बी एल बैरवा ने बताया कि
अक्षय रिसर्च एंड वेलफेयर फाउंडेशन परिवार ने आपसी सहमति से पहले दिन ही ये निर्णय ले लिया था कि जब तक जयपुर में लॉक डाउन रहेगा, किसी भी आमजन बेसहारा लोगों को दवाई के लिए परेशान व भूखा नहीं रहने दिया जाएगा इसी लिए रोजाना खाने के पैकेट तैयार करवाकर खाना व दवाई वितरण का कार्य किया जाएगा। संस्था की पुरी टीम पहले दिन से सेवा कार्य में जुटे हैं और जरूरतमंद लोगों के पास भोजन पानी और दवाइयां पहुंचाई जा रही है।

हेल्पलाइन नंबर- अगर आप भी हमारी इस मुहीम से जुड कर सेवा या सहयोग करना चाहते है तो सम्पर्क करे,,
बी एल बैरवा : 9829475729
डॉ. शक्ति भानु : 9001705008
लोकेश गुप्ता : 9269292552
रमेश शर्मा (टीबा) : 9829141475
रवि चांवला : 6375385653
विपिन जोशी : 9079663370
एड. एन के तम्बोलिया : 9799393538
घनश्याम शर्मा (टीबा). : 8890201507
अशोक बैरवा : 9664316939
सवाई सिंह. : 9414131313
राजेश मीणा : 9588065735
गजेंद्र शर्मा : 8947800070