सोमवार दिन में 3 बजे से बन्द होगी *108 एम्बुलेंस सेवा*

1397

जयपुर 28 मार्च 2020। एम्बुलेंस सेवा 108,104 व बेस एम्बुलेंस के कर्मचारियों को किसी प्रकार की सुविधा इस वैश्विक महामारी में नही मिल रही है,यह कहना है एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत का।
शेखावत अनुसार थानों में से एम्बुलेंस वाहनों को जबरदस्ती बाहर निकाला जा रहा है, मेस में खाना नही खिलाया जा रहा है एम्बुलेंस कर्मियों की हालत बद से बदतर हो रही है ।
सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार व एम्बुलेंस संचालक कंपनी से किसी भी तरह से कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज को उठाने पर मूलभूत सुविधाएं नही मिल रही है, जैसे मास्क, सेनेटाइजर,ग्लब्स,पीपीई किट आदि
सरकारी योजना जैसे प्रोत्साहन राशि , 50 लाख रूपये का बीमा किसी भी योजना में 108, 104 व बेस एम्बुलेंस सेवा को शामिल नही किया जा रहा है
पूरे प्रदेश में पुलिस थानों में 108,104 व बेस एम्बुलेन्स के कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव मरीज की तरह बर्ताव किया जा रहा है जबकि पुलिस और एम्बुलेंस कर्मी एक तरह का ही काम कर रहे है

वीरेंद्र सिंह के अनुसार यदि रविवार 29 मार्च तक इन सभी समस्याओं का समाधान सरकार द्वारा नही किया जाता है तो सोमवार दिन में 3 बजे से पूरे प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा बन्द करके जयपुर में स्वास्थ्य भवन व जिलों में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय पर खड़ी कर दी जाएगी ।
सरकार द्वारा एम्बुलेंस 108,104 व बेस एम्बुलेंस कर्मचारियों के साथ यदि ऐसे ही दोगला व्यवहार किया गया जाता है तो सेवाएं बंद।