हीदा मोरी स्थित कलर्स राइजिंग स्कूल की ओर से कोरोना बचाव के लिए ,*कोरोना फर्स्ट एड किट* वितरित की गई,,,

792

जयपुर 19 मार्च 2020।(निक सामाजिक) हीदा मोरी स्थित कलर्स राइजिंग स्कूल की ओर से कोरोना बचाव के लिए लोगो को कोरोना फर्स्ट एड किट वितरित की गई।
स्कूल सचिव दिवांशु सेवकानी ने बताया की पूरे विश्व मे फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए हम सबको आगे आना होगा। आज हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी कोरोना से लड़ने का आव्हान किया है। कलर्स राइजिंग स्कूल ने एक इनिशिएटिव लिया है। आज हमनें लोगो को कोरोना से जागरूक रहने का संदेश दिया है। और साथ ही स्थानीय लोगों को कोरोना फर्स्ट एड किट बांटा गया है, जिसमे सेनेटाइजर, मास्क और साबुन बांटा गया।

लगभग 1000 लोगो ने किट लिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं सफाई चैयरमेन राजेश बिंबाल, समाजसेवी पवन भिंडा, कांग्रेस नेता पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रेमलता श्रीवास्तव मौजूद रहे। सभी ने कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया।लोगो को जागरूक करने का संदेश दिया। स्कूल निदेशक आयुषी दिवांशु सेवकानी ने कोरोना से बचाव के टिप्स बताए। सभी का आभार व्यक्त किया।