जयपुर 17 मार्च 2020 ।(निक सामाजिक) सफेद ज्वारा नाटक के कलाकारों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में गौरव टॉवर,डब्ल्यूटीपी,जवाहर लाल नेहरू मार्ग,विद्याश्रम रोड और टोंक रोड पर पोस्टर रैली निकाली। वरिश्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया “डरना नहीं लड़ना है,टीम सफेद ज्वारा ने ठानी है कोरोना रोकने पर जागृति फेलानी है,बार बार मुंह हाथ को धोना हारेगा ऐसे ही korona, सफेद ज्वारा से पंगा लेना भारी पड़ेगा तुझे कोरोना जैसे स्लोगन एवं सैनिटाइजर की बोतल, साबुन का प्रदर्शन कर लोगों को जानकारी दी l कोरोना जागरूकता रैली के अंतर्गत होम्योपैथी के डॉक्टर मुकेश सैनी ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को प्रीवेंटिव मेडिसिन और आर्सेनिक वितरित की ।
इस कोरोना जागृति रैली में अनिल मारवाड़ी, मनोज स्वामी, धृति शर्मा, वर्तिका,तपेश शर्मा,आरती पाल, शुभम शर्मा, जीवितेश, अर्जुन देव, शुभम, डॉ मुकेश सैनी गुलशन कुमार,सरस्वती शर्मा अंकित नॉन्यू,पूजा हाड़ा, रेणु सनाढ्य, निखिल शर्मा ने प्रदर्शन कर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताएं तथा होम्योपैथी की दवाई भी वितरित की l