पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने *पोस्टर* मेकिंग कॉम्पिटिशन में जीते प्रथम व द्वितीय पुरस्कार

822

जयपुर 16 मार्च 2020।(निक शिक्षा) इंस्टीट्यूट आॅफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स (ट्रिपल आईडी), जयपुर रीजनल चैप्टर की ओर से आयोजित पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार जीते। ट्रिपल आईडी की ओर से जयपुर के चुनिंदा डिजाइन इंस्टीट्यूट्स के स्टूडेंट्स के लिए ‘डिजाइन फॉर मासेज’ थीम पर यह कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया।

इसमें पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ डिजाइन एंड आर्ट्स के इंटीरियर डिजाइन के स्टूडेंट अपूर्व दाधीच ने डिजाइनर बस स्टॉप का पोस्टर बनाया, जिसके बैकग्रांउड में उन्होंने पीकॉक के डिजाइन बनाए। इसे फर्स्ट प्राइज दिया गया। इसी प्रकार पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की श्रुति कूलवाल के बनाए फोल्डेबल व मल्टी यूज सोफा के पोस्टर को ​सैकंड प्राइज प्रदान किया गया। ट्रिपल आईडी के जेआरसी चैप्टर डे सेलीब्रेशन के तहत होटल मैरियट में आयोजित समारोह में जेआरसी की एजुकेशन एंड सीईपी हेड मेघा भटनागर ने विजेता स्टूडेंट्स को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।