जयपुर 5 मार्च 2020।(निक धार्मिक)गोविन्द देव जी के मंदिर में चल रहे फ़ाग उत्सव में आज लट्ठमार होली का भरपूर आनंद लिया।मौसम ने अचानक करवट बदली जिस से भारी बरसात व् ओलावृष्टि के बाबजूद भक्तगण जमे रहे।जैसे ही फ़ाग खेलन बरसाने में आये है नटवर नन्द किशोर गायन शरु हुआ भक्तो ने जोरदार तालिया बजाना आरम्भ कर दिया।कुछ तो नाचने लगे।मंदिर प्रांगण मै हर और भक्तो के झुण्ड दिखाई दे रहे थे।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना म्हारा प्यारा गजानंद आओ जी,के बाद नटखट होली अटपटी जगदीश जी द्वारा,सर्वोत्तम भट्ट द्वारा होली खेल रहे नन्दलाल, संजय रायजादा व् मंजू शर्मा ने रंग बरसे गुलाबी,मुकेश वर्मा ने होलो खेले कृष्ण कन्हया समंदर खान ने होली होलो हो रही,राधा बल्लभ सक्सेना ने ब्रज की होली,कुञ्ज बिहारी जाजू ने डिग्गीपुरी का राजा बाजे नोबत बाजा,अलोक भट्ट ने होली की शास्त्रीय बंदिश,नृत्य गुरु शशि सांखला,रेखा ठाकर, मनीषा गुलयानी,ज्योति गोस्वामी,रश्मि उप्पल ने कत्थक पर आधारित होली नृत्यों की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम संचालक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष का गोविन्द अवार्ड गायक कुंज बिहारी जाजू को दिया गया।6 मार्च को कान्त द्वारा फूलो की होली का कार्यक्रम होगा।