*मोतीडूंगरी फागोत्सव* में चतुरंग नृत्य कला केंद्र के कलाकारों द्वारा रचाये महारास ने गणेश को रिझाया

1070

जयपुर 4 मार्च 2020।( निक कल्चर)“चतुरंग नृत्य कला केंद्र” के कलाकारों द्वारा मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में फागोत्सव में महारास की मोहक प्रस्तुति दी।
सुधाकर दवे के निर्देशन में मोतीडूंगरी मंदिर प्रांगण में राधा कृष्ण रास (फूलों की होली), चंग धमाल व अन्य मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गयी।

केंद्र की संस्थापक श्वेता शर्मा ने बताया कि फागोत्सव के इस कार्यक्रम में मरु कोकिला सीमा मिश्रा, व हीना सेन ने अपनी आवाज़ दी ।
दर्शकों ने इस रंगारंग कार्यक्रम का जमकर लुफ़्त उठाया।नृत्य में केंद्र के सुधाकर दवे, श्वेता शर्मा, पूर्वा शर्मा,अदिति शर्मा, मोनिका दुबे, हेमलता सिंह ,दीपांशु, सुरेंद्र कुमावत ने महारास किया व गणेश जी को रिझाया मनाया।