नाटक सफेद ज्वारा का पोस्टर विमोचन,,,,

881

जयपुर 28 फरवरी 2020 l(निक कल्चर) कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी डी कल्ला ने आज यहां सिविल लाइन स्थित अपने निवास पर नाद संस्था और संगीत नाटक अकादमी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किए जाने वाले नाटक “सफेद जवारा” के पोस्टर का विमोचन किया l

वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि नाटक के लेखक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल मारवाड़ी के निर्देशन में 14 व 15 मार्च को रविंद्र मंच पर राजस्थान की गणगौर पर्व पर आधारित सफेद ज्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा पोस्टर विमोचन के अवसर पर पूर्व निदेशक दूरदर्शन के के बोहरा, श्री सुशील शर्मा (प्रदेश सचिव कॉंग्रेस कमेटी जयपुर), रंगकर्मी धृति शर्मा, सुनील सुशीला शर्मा, रेनू सनाढय, तपेश सहित अन्य रंगकर्मी उपस्तिथ थे l