पूर्णिमा यूनिवर्सिटी और गैबॉन के शिक्षा मंत्रालय व सात यूनिवर्सिटीज के बीच एमओयू

810

*पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में स्टडी करेंगे गैबॉन के स्टूडेंट*

जयपुर 25 फरवरी2020।(निक शिक्षा) मध्य अफ्रीका में स्थित गैबॉन देश के शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी का दौरा किया। इस दौरान गैबान के उच्च शिक्षा मंत्री जियान डि ड्यू मोकाग्नि इवांगो के नेतृत्व में जयपुर आए एक प्रतिनिधि मंडल में भारत में गैबॉन के फर्स्ट काउंसलर जोसेफिन पेट्रिशिया, उच्च शिक्षा के महानिदेशक क्रिस्टल डोनाल्ड एबेसोलो मेटोगो, वहां की सात प्रमुख यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर व कानूनी सलाहकार व प्रोटोकॉल टीम शामिल रही। इस अवसर पर डेलीगेशन व मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के बीच एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इसके साथ ही एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए गैबॉन की सात यूनिवर्सिटीज के साथ भी एमओयू किए गए। इस अवसर पर गेबान के उच्च शिक्षा मंत्री जियान डि ड्यू मोकाग्नि इवांगो ने बताया कि जयपुर दौरे के तहत उन्होंने यहां की कल्चर और विशेष रूप से यहां के एजुकेशन सिस्टम को एक्सप्लोर कर इनकी विशेषताओं को करीब से समझा है। उन्होंने बताया कि भारत का एजुकेशन सिस्टम काफी बेहतर है और इस क्षेत्र में यहां काफी संभावनाएं भी हैं। इसी कारण हम हमारे कुछ स्टूडेंट्स को स्टडी के लिए जल्द ही पूर्णिमा यूनिवर्सिटी भेज रहे हैं, साथ ही यहां के स्टूडेंट्स को भी अपना बेहतर एजुकेशन हासिल करने के लिए गैबॉन आमंत्रित करते हैं।

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के चेयरर्सन शशिकांत सिंघी ने बताया कि इस एमओयू के तहत आगामी सैशन से गैबॉन के कुछ स्टूडेंट पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में स्टडी कर सकेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से इन स्टूडेंट्स को विशेष स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस एमओयू से गैबॉन के शिक्षा मंत्रालय व वहां की प्रमुख यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप, सेमीनार व अन्य एजुकेशनल प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एजुकेशन सिस्टम व सांस्कृतिक माहौल को करीब से देखा। इस अवसर पर आयोजित एक पैनल डिस्कशन में मेहमानों ने यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेम्बर्स व स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन किया।
इस दौरान यूनिवर्सिटी के को—फाउंडर राहुल सिंघी ने इस सैशन का संचालन किया।