चतुरंग कला केंद्र ने राजस्थान आवासन मंडल स्वर्ण जयंती समारोह में नृत्य की छँटा बिखेरी

1156

जयपुर 24 फ़रवरी 2020।(निक कल्चर) चतुरंग कला केंद्र ने राजस्थान आवासन मंडल स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर नृत्य गुरु सुधाकर दवे के निर्देशन में राजस्थान के सिरमौर नृत्य घूमर,व अन्य नृत्य कथक जैसे नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी ।

चतुरंग कला केंद्र की संस्थापक श्वेता शर्मा ने बताया कि नृत्य में केंद्र की पूर्वा शर्मा, मोनिका दुबे,मीनाक्षी,अदिति शर्मा, मोनिका,कोमल,सलोनी शर्मा व अन्य कलाकारों ने हिस्सा लिया।