परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास् के हाथों हुआ ,JICFF के पोस्टर का विमोचन

817

जयपुर 23 फरवरी 2020। (निक कल्चर)रवि क्रिएशन द्वारा आयोजित होने वाले तीसरे फ़िल्म फेस्टिवल jicff-2020 (जयपुर इंटरनेशनल कॉमेडी फ़िल्म फेस्टिवल ) के पोस्टर का विमोचन आज प्रताप सिंह खचरियावास् जी के निवास स्थान पर उनके हाथो से किया गया ।
फाउंडर डायरेक्टर रवि दोसोदिया ने बताया कि jicff राजस्थान का पहला एक मात्र फ़िल्म फेस्टिवल हैं जो कि कॉमेडी पर आधारित है जिसमे देश विदेश कि मनोरंजन और हास्यप्रद फ़िल्मो को दिखाया जायेगा। इस फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन मई जून में जयपुर मे किया जायेगा।इस मोके पर यशपाल टाक और रचना टाक भी उपस्थित थे।