Breaking : एम्बुलेंस यूनियन के पदाधिकारियों को एम्बुलेंस संचालक कंपनी जीवीके ईएमआरआई के अधिकारियों ने बुलाया वार्ता के लिए ,,11:30 बजे झालाना डूंगरी स्थित कार्यालय में होगी वार्ता ,,मंगलवार शाम 6:00 बजे से एंबुलेंस के पहिए थमे हुए थे

809
सच के साथ सच की आवाज़

जयपुर 5 फरवरी 2020। (निक विशेष)तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण एंबुलेंस कर्मचारी कल मंगलवार शाम 6:00 बजे से हड़ताल पर चले गए थे। प्रदेश में 1500 एबुलेंस के पहिए थम गए ।
राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एंबुलेंस सेवा 108 104 और 20 एंबुलेंस कर्मचारी वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर है। यह हड़ताल जीवीके एम आर आई के खिलाफ है ।

इसी के मद्देनजर आज बुधवार एंबुलेंस यूनियन के पदाधिकारियों को जीवीके एम आर आई के अधिकारियों ने वार्ता पर बुलाया है