वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का गवाह बना 11वां एयू बैंक जयपुर मैराथन जयपुर ने एयू बैंक जयपुर मैराथन में मिलाई कदम ताल

1142

जयपुर, 02 फरवरी2020। (निक खेल) कड़ाके की ठंड और संडे के दिन देर तक सोने का लालच भी जयपुराइट्स के जज्बे को हिला नहीं पाया। रनिंग को लेकर जोश एकसा कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का हुजूम रविवार को जेएलएन मार्ग पर उमड़ पड़ा। मौका था 11वें एयू बैंक जयपुर मैराथन का, जहां एक लाख लोगों ने एयू बैंक जयपुर मैराथन में हिस्सा लिया। गर्वनर कलराज मिश्र, बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर, कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और एम डी, एयू बैंक, संजय अग्रवाल ने फ्लैग ऑफ कर रनिंग के लिए बेताब हुजूम की मैराथन शुरू की।
भोर सुबह से पहले जेएलएन मार्ग पर जुटा जयपुर –
तेज सर्दी होने के बावजूद भोर सुबह से पहले जयपुराइट्स का जेएलए मार्ग अल्बर्ट हॉल पर इकट्ठा होना शुरू हो गया। मैराथन में 35 देशों और देश के 140 शहरों से आम लोगों और प्रोफेशनल रनर्स ने भाग लिया। एयू बैंक जयपुर मैराथन रेस 42.195 किमी फुल मैराथन, 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी, 5 किमी टाईमड रन और 6 किमी ड्रीम रन कैटेगिरी में हुई। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस दौरान एक हजार से अधिक राजस्थानी लोक कलाकारों, तीन आर्मी बैंड ने शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधा। संस्कृतिक युवा संस्था के प्रेसीडेंट सुरेश मिश्रा और वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने मैराथन में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड का गवाह बनी जयपुर मैराथन रेस –
ऐशिया की सबसे बड़ी मैराथन रेसों में से एक जयपुर मैराथन में इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया गया। रेस में देशभर से जुटे 11,393 रोटेरियंस ने एक जैसी टीशर्ट पहनकर अल्बर्ट हॉल से वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक 6 किमी की ड्रीम मैराथन में दौडक़र वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वहीं रेट्रो रनिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी एयू बैंक जयपुर मैराथन में ब्रेक हुआ। रनर ओम विश्नोई ने 1.35 घंटे में 21 किमी उल्टा दौडक़र रिकॉर्ड तोड़ा।
दिखी जज्बों की कहानियां –
जयपुर मैराथन में कई जज्बों की कहानियां भी देखने को मिली। पांच किमी कैटेगिरी मैराथन में भाग लेने आए दिव्यांग लखन सिंह को व्हील चेयर पर दौड़ लगाता देख हर कोई हैरान था। लखन सिंह ने बताया कि 2014 में हुए एक एक्सीडेंट में मेरे स्पाइनल कॉर्ड में गंभीर चोट लगी थी और कमर से नीचे के हिस्से में पैरालाइसिस हो गया था। मैंने जयपुर मैराथन में भाग लेने के लिए दो महीनों तक तैयारी की। अब अगली बार मैं कोशिश करूंगा कि 20 किमी की रनिंग कर सकूं। वहीं इंटरनेशनल प्लेयर रह चुके 79 वर्ष के गुरु दयाल सिंह को उम्र भी रनिंग करने से नहीं रोक सकी। उन्होंने 21 किमी हाफ मैराथन में भाग लिया। पांच हजार एथलीटों में बेस्ट एथलीट का खिताब जीत चुके गुरु दयाल सिंह ने अपने दोस्त गोपाल सिंह वर्मा (55) के साथ दौड़ लगाई।
रनिंग में लगा ग्लैमर का तडक़ा –
इस दौरान मैराथन में नेशनल और इंटरनेशनल ब्यूटीज ने भी दौड़ लगाई। मिस इंडिया मल्टीनेशनल सिमरन शर्मा, मिस राजस्थान कंचन खटाना, मिस राजस्थान फर्स्ट और सेकेंड रनरअप अरुणा बेनीवाल व मानसी बेनीवाल और वेया मिस इंडिया अमिशा राज ने जयपुर मैराथन में भाग लिया।

यह रहे परिणाम
एलीट फुल मैराथन – 1. जाफेट रोनो ;02रू34रू29द्ध; 2. निकोडेमस किप्रुगट ;02रू35रू20द्ध;
————————
एलीट फुल मैराथन (भारतीय) – 1. श्रीकांत यादव ;02रू35रू21द्ध; 2. धीरज सोलंकी (02ः46ः45); 3. मोहन लाल (02ः51ः06);
————————
हाफ मैराथन मेल – 1. हंसाराम ;1रू15रू36द्ध; 2. सुशील यादव ;1रू20रू55द्ध; 3. देव सिंह गुर्जर ;1रू21रू57द्ध;
————————
हाफ मैराथन वूमेन – 1. तृप्ति अग्रवाल ;1रू26रू04द्ध; 2. सुनिता जाट ;1रू30रू36द्ध; 3. स्नेहा जाट ;1रू51रू17द्ध;
————————
10 किमी ओवरऑल टॉप 3 मेल – 1. हरकेश मीणा ;0रू32रू43द्ध; 2. गुलशेर आलम ;0रू32रू44द्ध; 3. देवेश कुमार ;0रू33रू57द्ध;
————————
10 किमी ओवरऑल टॉप 3 वूमेन – 1. रीनू देवी ;0रू38रू42द्ध; 2. शिवानी चौरसिया ;0रू40रू32द्ध; 3. मिष्ठी काजला ;0रू42रू06द्ध;
————————
5 किमी ओवरऑल टॉप 3 मेल – 1. हेमराज गुर्जर ;0रू16रू42द्ध; 2. रक्षित खैरवा ;0रू17रू31द्ध; 3. मुकेश कुमार शर्मा ;0रू19रू51द्ध;
————————
5 किमी ओवरऑल टॉप 3 वूमेन – 1. प्रियूशी शर्मा ;0रू22रू55द्ध; 2. रितिका चौहान ;0रू24रू39द्ध;
3. दृष्टि शर्मा ;0रू25रू34द्ध;