जयपुर 2 फरवरी 2020 । (निक कल्चर ) शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क ऑडिटोरियम में रवि क्रिएशन द्वारा पिंक सिटी फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया ।
फाउंडर डायरेक्टर रवि दोसोदिया ने बताया कि राजस्थान टूरिज्म और कल्चर पर आधारित साइंस पार्क में पिंक सिटी फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया । इस फेस्टिवल में राजस्थानी फिल्म्स, गीत के साथ विभिन्न श्रेणियों जैसे सामाजिक संदेश, कॉमेडी आदि की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा । राजस्थान के विभिन्न प्रान्तों से आई फिल्मो में से लगभग 15 फिल्मो को प्रदर्शन के लिए चुना गया । फेस्टिवल के दौरान फ़िल्ममेकर तपतेश कुमार को घेरलू हिंसा पर आधारित सिसकते अरमान, राकेश कुमार को कॉमेडी-संदेश की स्वच्छ भारत आदि फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा । चीफ गेस्ट के तौर पर आल इंडिया रेडियो स्टेशन डायरेक्टर रेशमा खान द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । गेस्ट ऑफ हॉनर में आल इंडिया रेडियो एंकर राखी शुक्ला, मिसेज राजस्थान शिखा तिवारी व सोनू छाबड़ा, एस एम शर्मा, अनु शर्मा, रामरतन टाक, कंचनलता टाक, डॉ प्रदीप चौधरी, डॉ महावीर नाथावत आदि को आमंत्रित किया गया है । फेस्टिवल में मितुल,तृषा व विपुल भाटिया द्वारा संस्कृति नृत्य व गीत पेश किया गया ।
फाउंडर मेंबर्स विनीत शर्मा ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थायों, समाज सेवी व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया ।
पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार उमेंद्र दाधीच,सन्नी आत्रेय, इकबाल खान,राकेश भार्गव आदि को सम्मानित किया गया । समाजसेवा के क्षेत्र में थैलेसीमिया चिल्ड्रन सोसाइटी, अच्छाई संस्था, रोटी बैंक, आरी तारी जरदोज संगठन, तेली मंसूरी संगठन, सेवा सुख संस्थान, क्राइम कंट्रोल ब्यूरो आदि को सम्मानित किया गया । इस दौरान वहां पी सी एफ एफ मेंबर्स रचना टाक, यशपाल टाक, मनीष कुमार, रेणुका शर्मा, आमीन खान, महेश पारीक आदि भी मौजूद थे ।