बिरला उत्तम सीमेंट के *रूरल वैन कैंपेन* का हुआ शुभारंभ,, काफिले में 6 वैन हुई रवाना,

1324

जयपुर 25 जनवरी 2020।(निक वाणिज्य) उत्तम सीमेंट के बिरला उत्तम सीमेंट के निर्माता मंगलम सीमेंट की चौथी रूरल वन कैंपेन का शुभारंभ हुआ।
प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग कौशलेश माहेश्वरी ने 6 वैन के काफिले को हरी झंडी दिखा इसे रवाना किया ।
इस कैंपेन के तहत 6 सुसज्जित वैन, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 70 जिलों में 35 दिनों तक, ग्राम पंचायतों और शहरों में बिरला उत्तम सीमेंट के नारे, *जल कम जलन कम* के साथ-साथ स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक वीडियो फिल्म और अन्य सामाजिक सहभागिता के कार्य करेगी।
प्रेसिडेंट माहेश्वरी ने बताया कि बिरला उत्तम सीमेंट, व्यापार के साथ समाज के हर तबके के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।
इस मौके पर मंगलम सीमेंट के राजेश कल्ला एवं कंपनी के अनेक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।