*जी जेएलएफ में दीया कुमारी ने पुस्तक का किया विमोचन*

801

जयपुर, 24 जनवरी 2020। (निक कल्चर) राजसमंद सांसद, राजकुमारी दीया कुमारी ने जयपुर के डिग्गी पैलेस में चल रहे जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में फ्रंट लॉन में शुक्रवार, 24 जनवरी को ‘द कार्टियर्स: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द ज्वैलरी बिहाइंड द ज्वैलरी एम्पायर’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक फ्रांसेस्का कार्टियर ब्रिकेल द्वारा लिखी गई है, जो स्वयं इस अवसर पर उपस्थित थी। इस अवसर पर राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा कि यह पुस्तक कार्टियर्स के इतिहास के साथ-साथ दुनिया भर के शाही परिवार, जिनमें जयपुर भी शामिल है, के साथ उनके जुड़ाव की रोचक और आकर्षक जानकारी को कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
===============================================