जयपुर 20 जनवरी 2020 । (निक राजनीतिक) के झोटवाड़ा पंचायत समिति के बोयतावाला ग्राम पंचायत में पूर्व सैनिकों ,विकास समितियों के पदाधिकारियों तथा ग्राम वासियों ने मिलकर सरपंच पद के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता निरंजन कटारिया का नामांकन भरवाया.
इस अवसर पर गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मान सलाहकार तथा प्रवक्ता बजरंग सिंह तंवर ,सचिव BR सैनी ,विधि सलाहकार रामचंद्र सैनी ,कोषाध्यक्ष रतन सिंह राठौड़ आदि के नेतृत्व में सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने तथा उनके परिवार के सदस्यों ने नामांकन रैली में भाग लिया.
यह पहली बार है कि बोयतावालावाला ग्राम पंचायत में शिक्षित तथा संस्कारित उम्मीदवार को सरपंच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है इससे पूर्व जितने भी सरपंच रहे हैं उनके क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं देने के कारण ही अब जनता ने शिक्षित व्यक्ति को विजयी बनाने का मानस बना लिया है ,यही कारण है कि बोहितावाला ग्राम पंचायत के लगभग 1 दर्जन से अधिक विकास समितियों के पदाधिकारी एवं महिला समितियों के पदाधिकारीयो ने राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता निरंजन कटारिया को विजयी बनाने के लिए कमर कस ली हैं
नामांकन रैली को देखने के बाद स्थानीय लोगों का कहना था कि इस रैली को देखकर ऐसा लग रहा था मानो सरपंच का नामांकन नहीं विधायक का नामांकन किया जा रहा हो
यही नहीं क्षेत्र के सभी धर्मों के लोगों ने भी निरंजन कटारिया को समर्थन किया है आज निरंजन कटारिया के नामांकन रैली में मुस्लिम ,जैन ,सिख एवं हिन्दू समाज के लोग भी शामिल थे